‘बंदिश बैंडिट्स’ के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रहे है शंकर एहसान लाॅय की तिकड़ी



जनसंदेश न्यूज़
मुंबई। अमेजॅन प्राइम वीडियो द्वारा हाल ही में रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ‘बंदिश बैंडिट्स’ की घोषणा की गयी है, जो कि 4 अगस्त, 2020 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। बंदिश बैंडिट्स में एक रोमांचक मूल साउंडट्रैक भी है, जो प्रसिद्ध म्यूजिकल तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय द्वारा रचित है और इस सीरीज के साथ वे अपना डिजिटल डेब्यू चिन्हित कर रहें है।
बंदिश बैंडिट्स की बात करते हुए, ’दिग्गज म्यूजिकल तिकड़ी शंकर एहसान लॉय ने साझा किया’, “बंदिश बैंडिट्स कईं मायनों में हमारे लिए खास है। यह न केवल हमारे डिजिटल डेब्यू को चिन्हित करता है, बल्कि इस साउंडट्रैक ने हमें राजस्थानी लोक और भारतीय शास्त्रीय संगीत से लेकर पॉप तक विषम संगीत शैलियों के साथ प्रयोग करने की अनुमति दी है, जिन्हें एक साथ मिलाकर एक अनोखी रचना की गई है। हमने बंदिश बैंडिट्स के लिए देश भर के कलाकारों के साथ काम किया है और हमें विश्वास है कि साउंडट्रैक में सभी के लिए कुछ न कुछ है। यह वास्तव में रोमांचक है और हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना हमने इसे बनाने में एन्जॉय किया है।”
जब प्रतिष्ठित ट्रैक लाने की बात आती है तो इस तिकड़ी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। यह साउंडट्रैक निश्चित रूप से उनकी एक अन्य उपलब्धि में शामिल होने के लिए तैयार है क्योंकि दर्शक एक बार फिर उनके संगीत के मुरीद हो जाएंगे। 
अमृतपाल सिंह बिंद्रा (बैंड बाजा बारात) द्वारा निर्मित व रचित और आनंद तिवारी (लव पर स्क्यूएर फुट) द्वारा निर्देशित, इस नई अमेजॅन ओरिजिनल सीरीज में दो अलग संगीत पृष्ठभूमि से तालुख रखने वाले दो युवा कलाकारों की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी।
दस भाग की सीरीज में उभरता सितारा रितिक भौमिक, एक हिंदुस्तानी शास्त्रीय कलाकार की भूमिका में, राधे और श्रेया चैधरी पॉपस्टार तमन्ना के रूप में, नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे उम्दा कलाकारों की टोली नजर आएगी। ‘बंदिश बैंडिट्स’ प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से 200 देशों और क्षेत्रों में रिलीज होगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार