बनारस में विधायक, आरपीएफ सिपाही सहित 19 कोरोना पॉजीटिव, विश्वेश्वरगंज के तेल-घी व्यापारी की मौत
बुधवार को बने 12 नये हॉट स्पॉट
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। मंगलवार को सायं से बुधवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 11 रिपोर्ट में से दो तथा सायं तक प्राप्त 136 रिपोर्ट में से 17 सहित कुल 147 प्राप्त रिपोर्ट में से 19 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 20 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। वही कोतवाली थाना क्षेत्र के विश्वेश्वरगंज निवासी तेल-घी का दुकानदार 52 वर्षीय पुरुष की आज मृत्यु हो गयी।
मिले मरीजों में 57 वर्षीय विधायक सिकरौल थाना शिवपुर, दूसरा 38 वर्षीय पुरुष शिवपुरवा छित्तूपुर थाना सिगरा, तीसरा 48 वर्षीय पुरुष रोहनिया थाना रोहनिया, चौथा 55 वर्षीय जनपद मऊ में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी पुरुष प्रज्ञा नगर कॉलोनी सुंदरपुर थाना लंका, पांचवा 35 वर्षीय सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट शॉप पर कार्य करने वाला पुरुष शिवराज नगर कॉलोनी शिवा बॉयज हॉस्टल भगवानपुर थाना लंका, छठा 52 वर्षीय तेल-घी का दुकानदार पुरुष विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, सातवां 24 वर्षीय इंजीनियरिंग का छात्र पुरुष विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, आठवीं 50 वर्षीय हाउसवाइफ महिला विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, नवां 17 छात्र पुरुष विशेश्वरगंज थाना लंका, दशवीं 30 वर्षीय हाउसवाइफ महिला नवाबगंज दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर, ग्यारहवा 65 वर्षीय मोटर पार्ट्स का दुकानदार पुरुष लोहा मंडी मलदहिया थाना चेतगंज, बारहवां 40 वर्षीय नेल पॉलिश बनाने वाला पुरुष तुलसीपुर मोहिनी कुंज थाना भेलूपुर, तेरहवीं 52 वर्षीय हाउसवाइफ महिला उमा निलयम अपार्टमेंट पंचवटी रोड थाना रामनगर, 14वां 25 वर्षीय एयर कंडीशन टेक्निशियन पुरुष सुकुलपुरा हनुमान मंदिर के पास दुर्गापुर थाना भेलूपुर, 15वां 51 वर्षीय श्रमिक पुरुष सुकुलपुरा हनुमान मंदिर के पास दुर्गापुर थाना भेलूपुर, 16वां 28 वर्षीय वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करने वाला पुरुष हुकूलगंज दइतरा बाबा मंदिर थाना कैंट, 17वां 60 वर्षीय पुरुष शास्त्री नगर सिगरा थाना सिगरा, 18वीं 45 वर्षीय हाउसवाइफ महिला ऋषि पोखरा गोदौलिया थाना लक्शा तथा उन्नीसवा 32 वर्षीय आरपीएफ बिहार में काम करने वाला पुरुष केसरीपुर थाना रोहनिया हैं। विशेश्वरगंज थाना कोतवाली के सातवां, आठवां एवं नवां मरीज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि अन्य के संबंध में कोई कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की हिस्ट्री नहीं पायी गयी है। जबकि कोरोना इलाज करा रहे 20 मरीजों का सिंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 685 हो गया है। जबकि 397 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 264 है, जबकि 25 की मृत्यु हो चुकी है।
ये बनें हॉट स्पॉट
छित्तूपुरा शिवपुरवा थाना सिगरा, शिवराज नगर कॉलोनी, शिवा बॉयज हॉस्टल भगवानपुर थाना लंका, एच एस एकेडमी विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, अमरा खैरा कंदवा, नवाबगंज दुर्गाकुंड, लोहा मंडी मलदहिया, तुलसीपुर मोहिनी कुंज, उमा निलयन अपार्टमेंट पंचवटी रूट थाना रामनगर, दइतरा बाबा मंदिर हुकूलगंज, शास्त्री नगर ऋषि पोखरा तथा केसरीपुर थाना रोहनिया सहित कुल 12 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। इस प्रकार अब तक बनाए गए कुल 330 हॉटस्पॉट में से 156 रेड जोन में, 41 ऑरेंज जोन में तथा 133 ग्रीन जोन में है। 197 हॉटस्पॉट एक्टिव है।
बुधवार को प्रज्ञा नगर कॉलोनी हॉटस्पॉट ग्रीन जोन से रेड जोन में आ गया। जबकि माधोपुर सिगरा, राजमंदिर कोतवाली, गोपालगंज औसानगंज थाना जैतपुरा, गांधीनगर थाना सिगरा, महावीर बिहार भगवान दास कॉलोनी भेलूपुर, एनआर कॉलोनी थाना कैंट, गिलत बाजार थाना शिवपुर, न्यू गुजराती गली सोनिया थाना सिगरा, चौकाघाट थाना कैंट, लहरतारा थाना मंडुवाडीह तथा कृष्णा अपार्टमेंट महमूरगंज थाना सिगरा सहित 11 हॉटस्पॉट रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गए हैं तथा बाबतपुर एवं गौरीगंज दो हॉटस्पॉट ऑरेंज जॉन से ग्रीन जोन में आ गए हैं।