बनारस में बुलेट की सवारी, अब पड़ेगी भारी, दिखाई रईसी तो जुर्माना भरने के लिए भी रहेंं तैयार
मानक के विपरीत साइलेंसर लगाने पर होगी कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, 28 वाहन सीज व चालान
रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। नजीर बनारसी का एक शेर है। ‘सड़कों पर दिखाओगे अगर अपनी रईसी लूट जाओगे सरकार बनारस की गली में’। लेकिन यहां सड़कों पर रईसी दिखाने में लूटने का खतरा नहीं बल्कि जेब हल्का होने का है। ये जो बुलेट को हवाई जहाज बनाकर चल रहे है उनके ऊपर अब कड़ी कार्रवाई होगी। एसएसपी के सख्त तेवर के बाद जहां गुरुवार को तेज आवाज में सड़क पर फर्राटा भर बुलेट स्वामियों को रोका गया और सीज की कार्रवाई हुई।
इन दिनों युवाओं में एक ट्रेंड बन गया है कि अगर बुलेट उनके पास है तो उसे नियम विरूद्ध मोडिफाई करा के नया रंग दिया जा रहा है। कानफोड़ू साइलेंसर लगाकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। ध्वनि प्रदूषण के साथ ही दूसरे लोगों के लिए ये बुलेट सवार मुसीबत बनकर टूट रहे हैं। इन हरकतों के लेकर पूर्व में भी पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया था। लेकिन कार्रवाई नहीं होने से बेलगाम ये शोहदे हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि एसएसपी ने स्वयं इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
ऐसा इसलिए भी हुआ कि कचहरी गोलघर के हाटस्पॉट में चेक करने निकले कप्तान अमित पाठक की नजर महावीर मंदिर पांडेयपुर मार्ग के पास से तेज आवाज वाली बुलेट पर पड़ी। कान फोड़ने लगे साइलेंसर और कर्कस हार्न ने उन्हें भी परेशान किया। उन्होंने तुरंत वहां मौजूद कैंट थाना प्रभारी राकेश सिंह को उक्त वाहन रोकने और कार्रवाई करने को निर्देशित किया। उक्त बुलेट सवार का साइलेंसर निकलवाया गया और कड़ी चेतावनी दी गई। इसके बाद एसएसपी ने एसपी टैकृफिक को ऐसे लोगो बाइको पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दिशा में गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने 10 कुल 29 बुलेट के सीज और चालान की कार्रवाई की।