बनारस के कार्यकर्ता ने प्रियंका गांधी को समर्पित किया अपना मकान, नेम प्‍लेट लगाकर बोला, यहीं से संभाले पार्टी की कमान 


बजरडीहा क्षेत्र के जिवधिपुर निवासी कांग्रेस वर्कर ने दिखाया पार्टी के प्रति समर्पण


प्रियंका यहीं से संभालें संगठन में यूपी की कमान और करें विस चुनाव का संचालन

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से जहां दिल्ली का सरकारी आवास खाली कराया जा रहा है वहीं, वाराणसी में पार्टी के प्रति समर्पित एक कार्यकर्ता ने उनको अपना हाल ही में निर्मित भवन देने का फैसला लिया है। पुनीत मिश्र नामक इस वर्कर ने यह निर्णय सुनाते हुए कहा कि प्रियंका कार्यकर्ताओं के दिलों में रहती हैं। मोदी सरकार बदले की राजनीति छोड़ दे। हमारी राष्ट्रीय महासचिव इसी मकान से न सिर्फ यूपी की राजनीति में कांग्रेस को और मजबूत करें बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव का संचालन भी उनकी देखरेख में यहां से हो।



बजरडीहा इलाके के जिवधिपुर निवासी पुनीत मिश्र ने यह एलान करते हुए लगभग एक साल पहले निर्मित इस मकान के बाहर प्रियंका गांधी का नेमप्लेट लगा दिया है। साथ ही भवन के विभिन्न कमरों को प्रियंका की जरूरतों का अनुमान लगाते हुए ऑफिस, वेटिंग रूम, ड्रॉइंग रूम और बेडरूम को भी डेकोरेट कराया है। भवन में बनाए गये ऑफिस और कमरों में गांधी परिवार से जुड़ी तस्वीरें भी सजायी गयी हैं।



“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय क्षेत्र बनारस देश की राजनीति के केंद्र में रहता है। इस कारण यहां प्रियंका के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से नये आवास के लिए हुई पहल चर्चा का विषय बन गया है। कांग्रेस नेता पुनीत मिश्र ने कहा कि भाजपा ने यदि प्रियंका को सरकारी आवास से बाहर करने का निर्णय लिया है तो कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकता का मकान प्रियंका का आवास है।



गौलतलब है कि केंद्र सरकार ने प्रियंका को नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित सरकारी बंगला आगामी एक अगस्त तक खाली करने की नोटिस दी है। यह बंगला खाली कराने के पीछे कहा गया है कि एसपीजी सुरक्षा व्यवस्था हटाए जाने के कारण आवास खाली करना होगा। उस नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि प्रियंका ने एक अगस्त तक यह बंगला खाली नहीं किया तो उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ेगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा