बलिया में कोरोना की नहीं थम रही रफ्तार, आज फिर मिले 44 नये मरीज, जिला प्रशासन में परेशान
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जनपद में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिला प्रशासन की लाख कवायदों के बावजूद लगातार बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को एक बार फिर 44 मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन तत्काल मरीजों को अस्पताल भिजवाते हुए उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की पहचान करना शुरू कर दी।
आपकों बता दें कि जिले में कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही के जनपद के शहरी इलाकों में 21 जुलाई तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसके साथ ही साथ पुलिस व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार ऐहतियात बरता जा रहा है, लेकिन कोरोना की रफ्तार इसके बावजूद थमने का नाम नहीं ले रही।
सोमवार को जारी प्रथम रिपोर्ट के मुताबिक 44 नये पॉजीटिव मिले। जिसके बाद जनपद में कुल मरीजों की संख्या 458 हो गया। जिसमें एक्टिव केस 207 है। 209 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस जा चुके है। वहीं 2 लोगों की मौत हुई है।
कुल एक्टिव केस में से 31 बलिया एल-1 सीएचसी बसंतपुर में है। एक लामा, 34 मरीज एल-1 अटैच्ड फैसिलिटी शांति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में है। 47 मरीज एल-1 सीएचसी फेफना में भर्ती है। इसी प्रकार छह आजमगढ़ मेडिकल कालेज में है। एक मरीज दीनदयाल मेडिकल कालेज वाराणसी में है।