बलिया में कोरोना का कोहराम, आज मिले 63 नये पॉजीटिव केस, दो दिनों में 114 केस मिलने से मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जिले में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। एक दिन पहले ही 51 केस आने के बाद दूसरे दिन 63 केस आने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। दो ही दिन में 114 केस आने से जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। जिला प्रशासन सभी को कोविड हॉस्पिटल भेजते हुए संक्रमितों के कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में जुट गई है।
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक आज जिले में कोविड-19 के 63 पॉजीटिव केस आये है। जिसमें ट्र नेट मशीन द्वारा 33 और लैब से 30 लोगों के परिणाम पॉजीटिव आये है। इस प्रकार जनपद में कोरोना की संख्या में बड़ा इजाफा होते हुए 289 हो गया। जिसमें एक्टिव केस 157 और ठीक हुए मरीजों की संख्या 111 है। वहीं 2 लोगों की मौत भी हो गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल एक्टिव केस में 41 बलिया एल1 सीएचसी बसंतपुर है, 1 लामा, 37 मरीज एल 1 अटैच्ड फैसिलिटी शांति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और 4 आजमगढ़ मेडिकल कालेज और एक मरीज दीनदयाल हॉस्पिटल वाराणसी में है। बताया कि 71 मरीज भी है जो हमारे फैसिलीटी में आने बाकी है, जो प्रोसेस में है। एक्टिव केस में 19 प्रवासी श्रमिक है, जो कि बलिया के बाहर से आये है।