बलिया में आज मिले 32 कोरोना पॉजीटिव, प्रशासन को अभी भी 1767 सैंपल के परिणामों का है इंतजार



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जनपद में कोरोना का संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है। मंगलवार को जनपद में कोरोना के 32 नये केस सामने आये। जिससे पूरे जनपद में हड़कंप मच गया। पॉजीटिव आये मरीजों में 16 जनपद के तथा 16 प्रवासी श्रमिक बताये जा रहे है। जिला प्रशासन पॉजीटिव आये मरीजों के कांट्रैक्ट ट्रेसिंग कर अगली कार्रवाई में जुट गई। 
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक अब तक कुल 7241 सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके है। जिसमें टूªनेट मशीन से 411 लोगों का सैंपल लिया गया है। मंगलवार को ट्रूनेट मशीन से टोटल 32 केस पॉजीटिव आये है। जिससे जनपद में कोरोना की संख्या बढ़कर 221 हो गई। अभी जनपद में कुल 94 केस एक्टिव है और 111 लोग डिस्चार्ज हो चुके है। बताया कि अभी भी जनपद के 1767 सैंपलों के परिणाम का इंतजार है। वहीं जनपद में मृतकों की संख्या 2 हो गई है। 
बताया कि जनपद में कुल एक्टिव केस में से 41 बलिया एल-1 सीएचसी बसंतपुर में है। 32 मरीज एल-1 अटैच्ड फैसिलिटी शांति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में है। चार आजमगढ़ मेडिकल कालेज में है। एक मरीज दीनदयाल मेडिकल कालेज वाराणसी में है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा