बलिया के राधाकृष्ण एकेडमी को सीबीएसई बोर्ड ने दी 12वीं तक की मान्यता



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक संस्थान राधाकृष्ण एकेडमी को सीबीएसई बोर्ड द्वारा बारहवीं तक की मान्यता प्रदान की गई है। यह खबर जैसे ही विद्यालय में पहुँची, विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। अभिभावकों एवं शुभचिंतकों ने विद्यालय पहुँचकर एक दूसरे को बधाई दी। 
ज्ञात हो कि गतवर्ष ही 10वीं की मान्यता सीबीएसई दिल्ली द्वारा प्रदान की गई थी। मात्र तीन वर्ष में ही सीनियर सेकेन्डरी तक की मान्यता प्राप्त करने वाला यह जनपद का एकमात्र विद्यालय है। मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्रा, चेयरपर्सन अनीता मिश्रा, निदेशक अद्वित मिश्रा ने सभी सहयोगियों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जीवेश पाण्डेय  ने कहा कि सबके सहयोग से विद्यालय इसी प्रकार नित नयी ऊचाईयों को प्राप्त करता रहेगा। कोआर्डिनेटर नेहा सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा