बड़ी कार्रवाई: 20 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब और 10 लाख की हेरोईन संग तीन गिरफ्तार बरामद


चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा मोड़ के पास पुलिस ने पकड़ा


हरियाणा से सोनभद्र के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी शराब

जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा मोड़ के पास से पुलिस ने डीसीएम में लदी 20 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ा। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। डीसीएम में 260 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लदी हुई थी। अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा से सोनभद्र के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए  बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हो रही थी कि हरियाणा से अवैध शराब सोनभद्र के रास्ते बिहार ले जाकर तस्करी कर बेची जा रही है। मामले का खुलासा करने के लिए थाना चोपन, स्वाट, एसओजी तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गयी। मंगलवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे मुखबिर की सूचना पर टीम ने थाना चोपन के गुरमा मोड़ के पास, राबर्ट्सगंज से चोपन की तरफ आ रही एक डीसीएम को रोक कर तलाशी ली तो उसमें 260 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लदी पाई गई। पुलिस ने डीसीएम में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। बरामद अवैध शराब की मात्रा कुल 2140 लीटर व कीमत लगभग 20 लाख रूपये बताई गई है। उक्त अवैध शराब को भूसी के बोरियों के नीचे छिपा कर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त चांदराम निवासी बजाना खुर्द, गन्नौर सोनीपत, हरियाणा व पवन जाट निवासी बजाना खुर्द, गन्नौर सोनीपत, हरियाणा ने पूछताछ में बताया कि बिहार प्रान्त में शराब बन्दी होने की वजह से हम लोग हरियाणा से शराब तस्करी कर ऊची कीमत पर बिहार ले जाकर बेचते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन कुमार तिवारी, स्वाट प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह, एसआई अवधेश कुमार यादव, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, जगदीश मौर्या आदि शामिल रहे।


डाला में साढ़े दस लाख की हेरोइन के साथ तस्कर बंदी
डाला। स्थानीय चौकी क्षेत्र में बढ रहे मादक पदार्थाे कि तस्करी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बुधवार को पुलिस ने एक हेरोईन विक्रेता को धर दबोचा। उसके पास से एक सौ छह ग्राम हेरोईन बरामद किया गया। चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक हेरोईन विक्रेता मादक पदार्थ को लेकर बिक्री करने के फिराक में है। तत्परता से हिरोईन विक्रेता को ओबरा मोड़ लालबत्ती के समीप ओवरब्रिज के नीचे से धर दबोचा जिसकी तलासी लेने पर उसके पास से एक सौ छह ग्राम हेरोईन बरामद किया गया। जिसकी किमत दस लाख साठ हजार रुपए बताई जा रही है। पकड़ा गया अभियुक्त मोनू उर्फ गरीब पुत्र भग्गूपति निवासी डाला चढ़ाई थाना चोपन का रहने वाला है। पुलिस ने हेरोईन विक्रेता को पकड़ कर जेल भेज दिया है। पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी के साथ कांस्टेबल संगम सिंह, रविकांत यादव शामिल थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार