बदमाशों ने प्रधान के बाद साथी को बनाया निशाना, धारदार हथियार से गलारेत हुए फरार

गंभीर रूप से जख्मी प्रधान साथी बीएचयू रेफर

जनसंदेश न्यूज़
बाराचवर/गाजीपुर। जिले में अपराधी बेखौफ हो गये है। पुलिस को सीधे चुनौती दे रहे बदमाश एक के बाद एक संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे है। जहां बरेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपतीपुर न्यायीपुर प्रधान भरत कुमार उर्फ भागी पर बीते गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारी। वहीं रविवार की रात्रि में अपराधियों ने फिर वारदात को अंजाम दिया। जिसमें प्रधान के साथी गोपाल प्रजापति पर धारदार हथियार से गाला काटने का प्रयास किया।
गोपाल प्रजापति 24 पुत्र रामा प्रजापति रात्रि में अपने दरवाजे पर अकेले सो रहा था। परिजन घर के अन्दर सो रहे थे। तकरीबन एक बजे अज्ञात व्यक्ति ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर गाला काटने का प्रयास किया। लेकिन गला पूरा कट नही पाया। घटना के बाद गोपाल शोर मचाने लगा। तेज आवाज सुनकर परिजन तथा अगल-बगल के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। हमलावारों के खोजबीन में जुट गए, लेकिन उसका कही अता पता नही चला। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को जिला अस्पताल भेजवाया। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख बीएचयू रेफर कर दिया। 
इस संबंध में एसओ बरेसर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वारदात की सूचना मिली है। रात मंे पुलिस घटनास्थल पर गई थी, लेकिन अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। फिलहाल मामला संगीन होने के कारण पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।  


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा