बारिश के कारण उफनाई नाले के झाड़ियों में लटकता मिला नवजात का शव, मची सनसनी



जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के मीरजापुर-सोनभद्र मार्ग पर स्थित उफान से बहती बकहर नाले में झाड़ियों पर टंगा नवजात का शव गुरुवार को मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने पानी से नवजात के शव को बाहर निकालकर चौकी पर ले गए। गुरुवार सायं 6 बजे के लगभग ग्रामीण राजगढ़ व पटेल नगर बाजार गांव के बीच से गुजर रहे थे और बकहर नाले पर बाढ़ का पानी देखने के लिए रुक गए। इसी बीच उनकी नजर बारिश के पानी से उफान मचाई हुई बकहर नाले में झाड़ियों के बीच फंसा एक नवजात शिशु के शव पर पड़ी। 
नवजात के शव लटकने की जानकारी पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घटना स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद नवजात के शव को पानी से बाहर निकालकर ले गई। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि किसी ने अंधेरा का फायदा उठा कर नवजात के शव को यहां फेंका होगा। 
हर साल यहां पर लगभग आधा दर्जन नवजात शिशु मृत पाए जाते हैं, कौन फेंकता है? कुछ पता नहीं चल पाता है। लेकिन पटेल नगर बाजार में अवैध नर्सिंग होम वालों पर नकेल नहीं कसी जा रही है। वह धड़ल्ले से गर्भपात करते हैं। समय-समय पर जिले से आई टीमें छापा मारती रहती है, लेकिन इस गोरखधंधे पर लगाम नहीं लग पा रही है। जिससे इनका मनोबल बढ़ा हुआ है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार