‘बालवीर रिटर्न्स’ के नए एपिसोड्स में दिखाया जाएगा अंतिम युद्ध!


जनसंदेश न्यूज 
इंदौर। बालवीर की बहादुरी और साहस ने लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। सोनी सब के जादुई फैंटेसी शो ह्यबालवीर रिटर्न्स  ने दर्शकों को लगातार बुराई पर अच्छाई की जीत की एक रोमांचक यात्रा पर ले जाना जारी रखा है। एक लम्बे अंतराल के बाद, बालवीर रिटर्न्स ने सुपरपावर्स काल लोक बनाम वीर लोक के बीच बेहद प्रत्यावशित लड़ाई के साथ वापसी की है।  
इससे पहले शो में नकाबपोश की जोरदार एंट्री देखने को मिली थी और इसमें अनन्या के अतीत का रहस्य दिखाया गया था। एक ओर, इन सभी सवालों के जवाब नहीं मिले थे, वहीं दूसरी ओर, नकाबपोश को उस हथियार की तलाश करते हुए दिखाया गया था, जिससे तिमनासा को खत्म किया जा सकता है। 
आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को अनन्या की भारत नगर में मौजूदगी के पीछे की सच्चाई जानने का मौका मिलेगा। वह नकाबपोश और विवान के साथ ह्लबेहतरीन तिकड़ीह्व बनाती है और वे अपनी टीम का नाम रखते हैं टीम शैडो। यह टीम तिमनासा को हराने के सफर पर निकलती है।  सोनी सब के बालवीर रिटर्न्स के नए एपिसोड्स में न सिर्फ कुछ बड़े खुलासे होंगे बल्कि प्रशंसकों और दर्शको को ये सुपरपावर्स की अंतिम लड़ाई के और करीब लेकर जाएगा। अंतिम लड़ाई जारी है, क्या बुराई पर अच्छाई की जीत होगी? 
नकाबपोश का किरदार निभाने वाले देव जोशी ने कहा कि नए एपिसोड्स एक्शन से भरपूर है और इसमें कुछ बड़े खुलासे होंगे। हम अपनी अंतिम लड़ाई की और बढ़ रहे हैं। आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ लंबे समय के बाद शूट करना काफी रोमांचक था, और मुझे जब आगे की कहानी का पता चला तो मैं वाकई में शूटिंग करने और नए रोमांच के साथ अपने प्यानरे दर्शकों से मिलने के लिए बहुत उत्साीहित था। बालवीर, विवान और अनन्या को सभी से और ज्यादा समर्थन और प्यार की जरूरत होगी क्योंकि वे दो दुनिया के बीच की लड़ाई की ओर बढ़ रहे हैं। तो बालवीर रिटर्न्स के साथ बने रहिए, क्योंकि हम नए और रोमांचक एपिसोड्स के साथ वापस लौट रहे हैं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार