बाजार में सामान लेने गये वृद्ध पर सांड़ ने बोला हमला, मौत



जनसन्देश न्यूज़
ज्ञानपुर/भदोही। छुट्टा गोवंश सड़कों पर मौत बनकर टहल रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन को यह गोवंश ढूंढने पर भी नही मिल रहे हैं। गोवंशांे की सुरक्षा को लेकर आये दिन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित होती रहती हैं। लेकिन यह बैठकें केवल कागजी खानापूर्ति तक ही सीमित रह जा रही हैं। बैठकों में दिये जाने वाले दिशा निर्देश केवल हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। फसलों के लिए बर्बादी का पैमाना साबित हो रहे यह छुट्टा गोवंश अब जानलेवा भी साबित होने लगे हैं। कोइरौना थाना क्षेत्र में ऐसे ही एक छुट्टा गोवंश के हमले में वृद्ध की हुई मौत ने प्रशासन की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोइरौना थाना क्षेत्र के रैयापुर गांव के प्रेम मिश्रा उम्र 78 वर्ष बुधवार की शाम को बाजार में सामान खरीदने गये थे। सामान खरीदने के बाद घर वापस आते समय छुट्टा सांड़ ने प्रेम मिश्रा पर हमला कर दिया। सांड़ के हमले से प्रेम मिश्रा जमीन पर गिर पड़े। सिर में गम्भीर चोट लगने की वजह से प्रेम के नाक से खून गिरने लगा। आनन फानन में परिजनों द्वारा प्रेम को इलाज के लिए गोपीगंज के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रेम मिश्रा की अचानक मौत से घर मे कोहराम मच गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार