बाहुबली मुख्तार के पत्नी और साले द्वारा संचालित कंस्ट्रक्शन को एसडीएम ने किया जमीदोंज, कार्रवाई से हड़कंप


जनसंदेश न्यूज 
नंदगंज/गाजीपुर। फतेउल्लाहपुर स्थित विकास कंस्ट्रक्शन द्वारा ताल की जमीन पर चारदीवारी बनाकर किए गए अधिग्रहण को जिला प्रशासन ने शनिवार जेसीबी से गिराकर खाली कराया। उक्त विकास कंस्ट्रक्शन का संचालन मुख्तार अंसारी की पत्नी तथा साले करते है। प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
विकास कंस्ट्रक्शन द्वारा 5 बिगहा 6 बिस्वा 8 धूर जमीन जो ताल के नाम से दर्ज थी, उसे कब्जा कर जमीन पर बनी चारदीवारी को जेसीबी लगाकर ढहवा दिया, जिसकी रजिस्ट्री विकास कंस्ट्रक्शन ने दरबारी पुत्र रामदेव से कराया गया था। जिसको एडीएम के आदेश पर एसडीएम सदर प्रभास कुमार एवं तहसीलदार मुकेश सिंह ने पुलिस बल के साथ इस अवैध कब्जे को जेसीबी लगाकर हटाया।
बता दे, फतेहउल्लापुर गांव स्थित विकास कंस्ट्रक्शन जिसे सईद रजा, विक्की अंसारी, आफसा बेगम, आतिल उर्फ शरजील रजा व रुद्र नारायण संचालित करते है, जिसमे खाद्यान्न का भंडारण किया जाता है। उक्त जमीन 342 एल जो अभिलेख में ताल के नाम से दर्ज है, जिसका पट्टा फतेहल्लाहपुर निवासी रामदेव के नाम से किया गया था। जिसे मुख्य राजस्व अधिकारी ने एक जुलाई को 15 बीघा जमीन रामदेव व और उनके वारिसान का नाम खारिज कर ताल के नाम करते हुए भू- प्रबन्धक समिति को सौप दिया, जिसमें विकास कंस्ट्रक्शन ने 5 बीघा 6 बिस्सा 8 धूर जमीन दरबारी पुत्र रामदेव से रजिस्ट्री कराया था, वह भी शामिल है। 
एसडीएम प्रभास कुमार ने बताया कि विकास कंस्ट्रक्शन की ओर जाने वाला रास्ता तथा गेट के अन्दर लगभग 10 विस्वा ताल की जमीन कब्जा किया गया था।  जिसे जेसीबी चलाकर जमींदोज कर दिया गया है, तथा उसका सीमांकन कर झंडी गाड़ कर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इस कार्रवाई में राजस्व विभाग टीम में कानूगो अनिल चौबे, लेखपाल सत्यप्रकाश, अशोक तथा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी ।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार