अवैध संबंधों का विवाद लिया विकराल रूप, दलित युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट



जनसंदेश न्यूज़
चंदवक/जौनपुर। क्षेत्र के हबुसही गांव में शुक्रवार रात मामूली विवाद में दलित बस्ती के युवकों ने एक युवक को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लायीं जहां डॉक्टरों के मृत घोषित करते ही शव को कब्जे में ले लिया। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बताते है कि हबुसही गांव में पंद्रह दिनों पहले दलित युवती व यादव युवक के बीच अवैध संबंधों को लेकर विवाद हुआ था, जिसका पुलिस की उपस्थिति में सुलह समझौता हो गया था। शुक्रवार शाम को यादव पक्ष के युवकों ने गांव के ही नहर पर स्थित सामाराम की दुकान पर पहुंच कर उनको व पुत्र शिव चंद्र को मारा पीटा तथा दुकान का मड़हा फुंक दिया। इसकी सूचना दलित बस्ती को लगी तो वहां से भी लाठी डंडे संग लोग आ गए। यादव पक्ष के पहले ही चले जाने से मामला टल गया। थोड़ी देर बाद दलित पक्ष के दर्जन भर युवक पहुचकर संतोष यादव (35) के पम्पिंग सेट पर तोड़फोड़ करने लगे। जिसकी सूचना मिलने पर संतोष देखने के लिए चले। बीच रास्ते में ही दलित युवकों ने लाठी डंडे से संतोष को पीटना शुरू कर दिया। 
इतना बुरी तरह मारा की उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस संतोष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लायीं जहां डॉक्टरों के मृत घोषित करते ही शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर शनिवार सुबह पहुंच कर एडिशनल एसपी डॉ. संजय कुमार, सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक पूछताछ की। घटना को लेकर तनाव व्याप्त है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार