अवैध असलहे से चली गोली से किशोर की मौत के बाद फरार चल रहे चाचा-भतीजा हुए गिरफ्तार, लुगहरा पहाड़ी पर छिपे थे चाचा-भतीजा



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोतवाली के बलिया खुर्द की गढ़वा बस्ती में शनिवार की शाम खेल-खेल में चली गोली से हुई नाबालिग की मौत के मामले में मंगलवार को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। घटना के बाद से ही अवैध असहला रखने वाला चन्द्रभान अपने परिवार समेत फरार चल रहा था। मंगलवार को छापेमारी कर बस्ती से सटी लुगहरा पहाड़ी से आरोपी किशोर और उसके परिवार को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली में मामले की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया ने बताया कि सोमवार की देर शाम गढ़वा बस्ती में गांव निवासी पांचू राम का 12 वर्ष पुत्र रवि पड़ोसी चंद्रभान चौहान के घर में उसके 10 वर्षीय पुत्र पिंचू के साथ खेल रहा था। इसी दौरान पिंचू ने अपने चाचा अमित कुमार उर्फ बंगाली की अवैध एक नाली 12 बोर की भरुहिया बंदूक से रवि को गोली मारी थी, जिसमें घटनास्थल पर ही रवि की मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस पुलिस की टीम ने छापेमारी के दौरान गढ़वा बस्ती से सटी लुगहरा पहाड़ी से आरोपी बालक पिंचू और उचहरा नहर पुलिया के पास से आरोपी बालक के चाचा अमित कुमार बंगाली को गिरफ्तार कर लिया गया। जहां से उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध 12 बोर की एक नाली भरूहिया बंदूक को  भी कब्जे में ले लिया।
कोतवाल रहमतुल्लाह खान ने बताया कि मृत बालक रवि कुमार के पिता पांचू राम की तहरीर पर आरोपी बालक पिंचू के विरुद्ध आईपीसी की धारा 304 व एससी एसटी एक्ट तथा उसके चाचा अमित उर्फ बंगाली के विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार