अस्पताल से फरार हुए कोरोना पॉजीटिव भाजपा नेता, वीडियो जारी कर बोले, मैं ठीक हूं.....मचा हड़कंप, मुकदमा दर्ज

पुलिस व स्‍वास्‍थ विभाग की टीम लगातार कर रही छापेमारी

जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जिले के बसंतपुर स्थित एल-1 अस्पताल से कोरोना संक्रमित के भागने के बाद हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। वहीं सीएमओ की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भागने से पहले युवक ने वीडियो जारी कर अस्पताल में दुर्व्यवस्था की शिकायत की थी। वहीं भागने के बाद भी वह वीडियो के माध्यम से वह सेल्फ आइसोलेशन में रहने की बात करते हुए ठीक होने पर प्रशासन के सामने आने की बात बताई। फरार युवक भाजपा नेता बताया जा रहा है। 
आपको बता दें कि रेवती नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी भाजपा नेता को बुखार की शिकायत के बाद इलाज के लिए ले जाया गया। जहां कोरोना वायरस से मिलते जुलते लक्षण मिलने पर बीते 26 जून को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। बीते 2 जून उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें बसंतपुर के एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया। 
जिसके अगले ही दिन उन्होंने वीडियो जारी कर अस्पताल में भारी दुर्व्यवस्था की शिकायत की थी। जिसके बाद सीएमओ डा. पीके मिश्रा ने अस्पताल का दौरा कर भाजपा नेता सहित अन्य को समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया था। सीएमओ ने बताया कि भाजपा नेता को मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ भेजे जाने की बात कही गई थी, जिसपर वह तैयार भी हो गया था। 
सूत्रों की मानें तो शनिवार दोपहर में भोजन के बाद वह डॉक्टर से मिलने की बात कहकर बाहर निकला था और फरार हो गया। उसने पहले से बाहर किसी को फोन पर बाइक से बुलाया था और उसी के साथ फरार हुआ है। अब ये दोनों जहां भी जाएंगे, वहां लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा।
फरार होने की जानकारी होते ही वहां तैनात मेडिकल स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना सीएमओ को दी गई। सीएमओ ने डीएम व एसपी को मामले की जानकारी दी तो उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गईं, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। वह अस्पताल से फरार होने के बाद रेवती स्थित घर भी नहीं पहुंचा है।
वहीं दूसरी तरफ फरार भाजपा नेता ने वीडियो जारी कर कहा है कि मैं ठीक हूं और एकांतवास में हूं और पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही मैं खुद ही प्रशासन के सामने आ जाऊंगा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा