अपना दल को छोड़ पार्टी के विस अध्यक्ष ने थामा सपा का दामन


सपा में निहित है सबका मान-सम्मानः मनोज काका

जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। अपना दल छोड़कर आए अमर सिंह गोंड उर्फ पिंटू बाबा अपने समर्थकों संग सपा का दामन थाम लिया। इस दौरान क्षेत्र के नरसिंपुर खुर्द स्थित डा. राममनोहर लोहिया भवन पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर व पूर्व प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने अपना दल में चकिया विधानसभा इकाई के अध्यक्ष रहे अमर सिंह गोंड को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई और माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। 
इस दौरान पूर्व प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहा कि समाजवाद का पर्याय ही समाजवादी पार्टी है, जिसमें सभी का मान-सम्मान निहित है। सपा ने समय-समय पर अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी व ओहदा देकर उनके हूनर और हौसले को सम्मान देने का काम किया है। कहा कि सपा सरकार में यूपी के विकास को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गति दी। कहा कि यूपी सरकार से कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। यही वजह रही कि कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। आरोप लगाया कि यदि सत्ता पक्ष अपराधियों का संरक्षण बंद नहीं करती तो ऐसे हादसों की पुनर्रावृत्ति कभी भी हो सकती है। सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि समाजवादी विचाराधारा से प्रेरित व प्रभावित सभी का पार्टी में स्वागत है। सपा ने हमेशा जन कल्याण की भावना से राजनीति की है और अपनी सरकार के कार्यक्रमों व योजनाओं के जरिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सम्मान दिया है। अमर सिंह गोंड ने कहा कि अपना दल में पूरी निष्ठा और कर्मठता के साथ काम किया, लेकिन अपना दल ने अपने कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान नहीं किया। यही प्रमुख वजह रही कि अपना दल से किनारा करना पड़ा। अब सपा से जोड़कर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम पूरी शिद्दत के साथ होगा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार