अनलॉक-2 की गाइड लाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे डीएम-एसपी, दुकानों हेतु निर्धारित नियमों कड़ाई से हो पालन



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी किये गये अनलॉक-2 की गाइड लाइन का पालन करवाने खुद डीएम व एसपी सड़क पर उतर गये। शनिवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ चहनियां कस्बा सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण व निरीक्षण कर लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 
इस दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना वारयस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जारी अनलॉक-2 के दिशा-निर्देश/नियमों एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने एवं जागरूक करने का कार्य किया। डीएम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को कड़ी चेतावनी के साथ ही कुछ के विरुद्ध कार्यवाही भी की। 



जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानों/प्रतिष्ठानों के खुलने हेतु निर्धारित नियमों का पूर्णतः पालन किया जाये। बताया गया कि इस वैश्विक महामारी के प्रति हम सबको सतर्कता पूर्वक पूरे सावधानी के साथ ही अपनी दिनचर्या व क्रिया कलापो को करना होगा, हम सबको अनिवार्य रूप से मास्क लगाना है। साफ-सफाई रखना है, दो गज की दूरी हर सम्भव बना कर रखनी हैं और इन्हें अपनी आदत में शामिल करना है। वहीं एसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा ना जाये। कहीं भी कोई नियमों की अनदेखी करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार