अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना पॉजीटिव, बंगला के बाहर बढ़ी सुरक्षा


जनसंदेश न्यूज़
मुंबई। पूरे देश में मचे कोरोना के कोहराम के बीच देश की आर्थिक राजधानी से बहुत बुरी खबर आई। जहां सदी के महानायक अभिताभ बच्चन के साथ ही उनके परिवार में बेटे अभिषेक बच्चन, उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्य बच्चन की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। बच्चन परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आते ही अभिताभ बच्चन जहां नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उनके परिवार के सभी सदस्य घर पर ही क्वांरटाइन है। 
आपको बता दें कि अभिताभ बच्चन ने अपने अंदर कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने के बाद ही जांच कराई थी। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। वहीं कुछ ही देर बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजीटिव मिली। शनिवार की देर शाम दोनों को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। और उनके परिवार के सभी सदस्यों की जांच की गई। 
जहां शुरुआती जांच रिपोर्ट में तो जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और  उनकी बेटी आराध्या बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई। लेकिन जब तीनों की फाइनल रिपोर्ट प्राप्त हुई तो उसमें जया को ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं, उनके परिवार के बाकी सदस्य घर पर ही क्वारंटाइन हैं।
हालांकि फाइनल जांच रिपोर्ट के बाद राहत की बात यह रही कि जया बच्चन, श्वेता बच्चन, उनके दोनों बच्चे अगस्त्य और नव्या नवेली सभी कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ जुहू स्थित बच्चन फैमिली के दो बंगलों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं अमिताभ बच्चन के निवास स्थान ‘जलसा’ के बाहर एक बैनर लगा दिया है, जिससे इसे एक कंटेनमेंट जोन के रूप में परिभाषित किया जा सके। इसके बाद उनका बंगला अगले आदेश सील तक के लिए सील कर दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार