अब राजस्थान में सियायी भूचाल, सरकार गिराने की कोशिश के आरोप में दो बीजेपी नेता गिरफ्तार, कॉल रिकार्डिंग वायरल
जनसंदेश न्यूज़
राजस्थान। देश में चल रहे कोरोना संकट के बीच राजस्थान में सियासी भूचाल मचा हुआ है। राजस्थान पुलिस ने कथित रूप से राज्य सरकार गिराने की कोशिशों के आरोप में दो बीजेपी नेताओं को हिरासत में ले लिया। जहां पूछताछ के बाद राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने दोनों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल यह पूरी कार्रवाई एक कॉल रिकार्डिंग के आधार पर हुई। जहां ब्यावर के बीजेपी नेता भरत मलानी के कॉल रिकार्ड से पता चला कि राज्य में विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। कॉल रिकार्डिंग सामने आते ही सक्रिय हुई पुलिस ने भाजपा नेता मलानी और इनके साथ अशोक सिंह को हिरासत में ले लिया।
जहां पूछताछ के बाद मलानी को व अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल जयपुर में उनसे पूछताछ हो रही है। भरत मालानी राजस्थान बीजेपी में कई पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
इसके पहले राज्य की स्पेशल ऑपरेशन गु्रप को कुछ फोन नंबरों की रिकार्डिंग के दौरान पता चला कि राज्य में सरकार गिराने की साजिश चल रही है। रिकार्डिंग में ऐसी बाते फैलाई जा रही है, जिसके मुताबिक राज्य में सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच झगड़ा चल रहा है। जिसको देखते हुए कुछ ताकतें निर्दलीय और कांग्रेस विधायकों को तोड़ कर सरकार गिराना चाहती है। कॉल रिकार्डिंग प्रकाश में आने के बाद एसओजी ने सरकार गिराने की कोशिशों को लेकर केस दर्ज किया था।