अब मऊ के शहरी इलाके में 15 दिनों के सपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान, डीएम ने दी जानकारी
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। नगर के गाजीपुर तिराहा से पूरा मऊनाथ भंजन शहर क्षेत्र 15 दिन के लिए पूर्णतः बन्द करनेे का फरमान जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान सुनाया। जिलाधिकारी नेे कहा लोगों की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए यह निर्णय लिया है।
गौरतलब हो कि कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद लोगों द्वारा लापरवाही की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। कंटेनमेंट जोन के लोगों द्वारा बैरियर खोलकर आवाजाही की जा रही है, जिससे लगातार संक्रमण का खतरा बना हुआ है। उक्त बातों को देखते हुए जिलाधिकारी ने आज शाम कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि अगले 15 दिनों तक समूचे नगर क्षेत्र में लाक डाउन का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।
(DM MAU)
बतातेे चलें की नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के पाजिटीव मरीज मिलने के बाद गलियों को सील कर दिया गया था। बांस बल्ली लगाकर आवाजाही पूरी तरह रोक दिया गया था। लेकिन कुछ लापरवाह लोग, बल्ली आदि को हटाकर रास्ते को चालू कर दिए, जिसकी वजह से जिलाधिकारी को यह फैसला लेना पड़ा।