आपसी विवाद को लेकर भिड़े चाचा-भतीजा, पांच गंभीर रूप से घायल


जनसंदेश न्यूज 
बरौत/प्रयागराज। हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चैकी बरौत क्षेत्र के ग्रामसभा छिड़ी में आपसी विवाद को लेकर चाचा भतीजा में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हो गए।
बताया जाता है कि आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में 3 दिन पूर्व में ही कहासुनी हुई थी। तभी से दोनों में तनाव बना हुआ था। जिससे रविवार को मामला फिर से गर्म हुआ और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जहां आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से संतलाल बिंद पुत्र बौद्धराम बिंद व सोपारी लाल पुत्र नन्दलाल बिन्द के बीच किसी बात को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
वहीं रविवार सुबह इन दोनों के बीच कहासुनी होते होते मारपीट तक हो गई। जिसमें एक पक्ष से गोरेलाल पुत्र राम ललित बिंद, बर्फी देवी, कविता देवी व दूसरे पक्ष से संतलाल बिंद, राजबहादुर बिंद तथा कंचन देवी घायल है। लोगों ने बताया कि दोनों में मारपीट हो रहा था। इसी बीच सुपारी लाल बिंद के परिवार से ही कोई सदस्य कुल्हाड़ी लेकर दौड़ते हुए आया और संतलाल बिंद के पैर में व उनके बेटे राजबहादुर के सर पर वार कर दिया। जिससे बाप बेटे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो कर जमीन पर गिर पड़े। घायल होता देख परिवार के ही अन्य सदस्यों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस बुलाकर सीएससी ऊपरदहा में दाखिल कराया। जहां पर राजबहादुर की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पाकर चैकी प्रभारी बरौत अतुल सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बताया कि दोषी के खिलाफ हंडिया थाने में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार