आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घर में खेल रहे मासूम की मौत
जनसंदेश न्यूज़
सहतवार/बलिया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मंगलवार की सायं छह वर्षीय बालक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ग्राम सभा बलेऊर के मवेशी हास्पिटल के पास निवासी सन्तोष तुरहा का छह वर्षीय पुत्र पियुष उर्फ सुगी अपने दरवाजे के पास खेल रहा था, तभी हल्की बूंदाबादी के बीच आकाशीय बिजली की कड़क की तेज आवाज सुनायी दी। इसकी चपेट मे पियुष आकर झुलस गया। आनन-फानन मे घर के लोग उसे उठाकर इलाज के लिए हास्पिटल ले गये, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से घर वालो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।