13 जुलाई से होगा & टीवी के नए एपिसोड्स का प्रसारण

 



जनसंदेश न्‍यूज


इंदौर। सोनी सब, जो कि भारत का प्रमुख हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल है, 13 जुलाई 2020 से अपने सभी शोज के नए एपिसोड्स को प्रसारित करने के लिए बिलकुल तैयार है। चैनल की ब्रांड फिलॉसफी 'खुशियों वाली फीलिंग' हमेशा ही इनकी प्रोग्रामिंग के केंद्र में रही है। आज के इस चुनौतीपूर्ण समय में भी इसे फैंस ने दिल से अपनाया है।
जिंदगी अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और इसी के साथ सोनी सब की योजना रोमांचक एपिसोड्स और ताजा कहानियों के साथ इसे और ज्यादा बेहतर बनाने की है। सभी शोज कुछ दिलचस्प और आश्चर्य से भरे हुए हाईपॉइंट के साथ वापसी कर रहे हैं। जैसे कि ''बालवीर रिटर्न्स'' में सुपरहीरो के तौर पर 'अंतिम युद्ध' में लड़ाई के लिए तैयार रहना इस सीजन में चुनौतीपूर्ण है, तो वही दूसरी तरफ 'अलादीन: नाम सुना होगा' में अलादीन को अपने प्रियजनों को बचाने के लिए एक कठिन और विश्वासघाती यात्रा तय करनी है।



'भाखरवड़ी'' में एक नाटकीय लीप देखने को मिलेगा जिसमें गोखले और ठक्कर परिवार की जिंदगी में एक नटखट बच्चे की एंट्री होगी।  यह लीड कपल का बेटा होगा। ''तेरा क्या होगा आलिया'' में आलिया और तारा की जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू होगा और ये देखना दिलचस्प होगा कि आलिया नई जिम्मेदारियों को कैसे निभाती है और कैसे नई चुनौतियों का सामना करती है, क्योंकि स्कूल ने एक इंग्लिश मीडियम सेक्शन शुरू करने का फैसला लिया है, यह एक ह्यदेसी बनाम अंग्रेजीह्ण की लड़ाई होगी। ''मैडम सर'' में, टीम लगातार मुश्किल केस का समाधान पूरी बहादुरी और पूरे दिल से कर रही है, और ''तेनालीरामा'' में रामा एक बार फिर से वापसी करता है और विजय नगर को बचाने के लिए वो अपने हास्य अंदाज और बुद्धि का उपयोग करने के लिए तैयार है, जैसा कि पहले कभी नही हुआ। 


 हम बहुत शुक्रगुजार है कि दर्शकों ने हमारे शोज को लगातार प्यार  दिया और इस कठिन समय में भी वो हमेशा शो देखने के लिए तैयार रहे। हमारे लिए इससे ज्यादा गर्व की बात नही हो सकती कि घर पर रहकर उन्होंने अपना समय बिताने के लिए सोनी सब के किरदारों को चुना। इस बात ने हमें बहुत ज्यादा खुशी दी है और 13 जुलाई से सोनी सब उनके पसंदीदा शोज नए एपिसोड्स के साथ वापस ला रहा है।  हम अपने मूल्य संचालित हलके-फुलके कंटेंट के जरिये खुशियां फैलाने की अपनी फिलोसॉफी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। साथ ही अपने कलाकारों एवं तकनीशियनों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं ,जो हमारे चैनल के लिए कंटेंट तैया करने में लगातार हमारी मदद कर रहे हैं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार