युवा भारत ऑनलाइन मनायेगा योग दिवस, इस तरह कार्यक्रम में हिस्‍सा


जनसंदेश न्यूज़ 
वाराणसी। रविवार को 6वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए युवा भारत समिति ने ऑनलाइन योग दिवस मनाने का निर्णय लिया है। रविवार को सुबह 7 से 8 बजे ऑनलाइन योग का कार्यक्रम चलेगा। 
युवा भारत वाराणसी के जिला प्रभारी यशवंत राज ने बताया कि ऑनलाइन योग कार्यक्रम से जुड़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से जूम क्लाउड मीटिंग एप डाउनलोड करना होगा और लिंक पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। वहां ईमेल, नाम, शहर या गांव, मोबाइल नंबर, संस्था या विभाग के साथ आयु भरा जाएगा। रजिस्ट्रेशन को भरने के बाद संबंधित के मेल आईडी पर एक मेल आएगा। मेल को खोलने पर क्लिक हियर टू जॉइन लिखा हुआ एक लिंक आएगा। जिस पर क्लिक करने पर ऑनलाइन मीटिंग की धूम विंडो खुल जाएगी। जिसमें पासवर्ड मांग किए जाने पर पासवर्ड 888666 डालना पड़ेगा, जिससे सभी लोग जुड़ जाएंगे। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार