यूपी के इस जिले में लापता हुए 107 कोरोना पॉजीटिव, प्रशासन में हड़कंप, खोजने में जुटा सर्विलांस
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के गाजियाबाद में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां कोरोना के 107 संक्रमित लापता है। इन सभी मरीजों का जांच के बाद से ही पता नहीं चल रहा है। लापता मरीजों में कुछ ने अपना मोबाइल नंबर गलत दिया है तो कुछ ने पता गलत लिखवाया है। लापता मरीजों को लेकर प्रशासन में अफरा-तफरी की स्थिति बनीं हुई है। सर्विंलांस की टीम इनको ढूंढ़ने में लगी हुई है।
बता दें कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना से प्रभावित राज्य दिल्ली से सटे होने के कारण जिले में कोरोना वायरस का खतरा भी काफी ज्यादा है। ऐसे में कुछ लोगों की लापरवाही ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को परेशानी में डाल दिया है।
जनपद में 110 दिनों में 17 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 960 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अभी जिले में 330 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। 512 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, 107 लोग स्वास्थ्य विभाग की पकड़ से दूर हैं। कुछ लोगों ने जिले में सरकारी बूथ सैंपल पर जांच तो कराई, लेकिन अपनी डिटेल गलत जानकारी दी। इस कारण विभाग की ओर से उन मरीजों से संपर्क भी नहीं किया जा सका और उन मरीजों ने भी अपनी रिपोर्ट की जानकारी लेने का कोई प्रयास किया।
अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कुछ मरीज ऐसे हैं जिन्हें पॉजिटिव हुए 15 से दिन हो चुके हैं। मरीजों के संबंध में जानकारी रखना डिस्ट्रिक्ट सर्विलॉन्स अधिकारी की जिम्मेदारी है, लेकिन उन्हें भी इन मरीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।