योगी सरकार का बड़ा फैसला: यूपी के सभी शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों की होगी जांच, ‘डेडिकेटेड टीम’ के गठन निर्देश


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी में अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद योगी सरकार ने रविवार को एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। सीएम योगी ने यूपी के सभी शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच के लिए टीम गठन का निर्देश दिया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इसकी जानकारी दी है। 
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों, समाज कल्याण विभाग के विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच के लिए एक ‘डेडिकेटेड टीम’ बनाने का निर्देश दिया है।


फर्जी पाये जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
बता दें कि यूपी में इस समय अनामिका शुक्ला प्रकरण काफी चर्चा में है। जहां एक फर्जी शिक्षिका एक साथ 25 विद्यालयों में नियुक्ति पाकर वेतन प्राप्त कर रही थी। प्रमुख सचिव ने बताया कि अगर कहीं पर भी कोई व्यक्ति फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो