योगा टीचर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजीटिव, बाजार की दुकानें 21 दिनों के लिए बंद



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। हनुमानगंज बाजार निवासी 26 वर्ष एक युवक, जो एक स्थानीय विद्यालय में योगा के टीचर हैं। और घर पर कपड़े की दुकान में भी बैठता थें। पिछले दिनों कुछ तबीयत खराब होने पर 21 जून को कालिन्दीपुरम् स्थित कैम्प में कोरोना जांच करया था। जिसकी रिपोर्ट सोमवार कि देर रात पॉजिटिव आई। मंगलवार को जब स्वास्थ्य विभाग पुलिस की टीम के साथ उसके घर हनुमानगंज पहुंची तो पूरे मार्केट में हड़कम्प मच गया। 
एम्बुलेंस से उसे कोटवां एट बनी मे भर्ती करया गया। सीएचसी अधीक्षक डा0 अमृतलाल यादव ने बताया कि उक्त पॉजीटिव मरीज जाँच के दौरान अपना मोबाइल नम्बर व पता अल्लापुर गलत इंट्री कराया था। जिससे घर तक पहुंचने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बताया का घर के सभी 6 सदस्यों का जांच कराया जाएगा। पुलिस ने घरके अगल-बगल 50 मीटर तक के दुकानों को बंद कराकर सील कर दिया गया है। 
योगा टीचर के पॉजिटिव होने से विद्यालय के प्रबंधक व निदेशक भी हरकत में आये और दोनों लोगों ने मंगलवार को कालिन्दीपुरम् स्थित कैम्प जाकर कोरोना की जाँच कराई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज किया गया और आसपास की सभी दुकानदारों को 21 दिन तक बंद रखने के लिए नोटिस चस्पा किया गया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार