योग करें, स्वस्थ रहें, ऑनलाइन योग शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर की भागीदारी 



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सार्थक सेवा फाउंडेशन की ओर से रविवार को कोविड-19 महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन योगा क्लास का आयोजन किया गया। ट्रेनर सागर कनौजिया के नेतृत्व में लोगों ने योगा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष पूजा गिरी ने स्वस्थ और मंगलमय जीवन की कामना भी की। 



उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से योगा कार्यक्रम का समापन हुआ। फिट और हेल्दी रहने के लिए योगा आवश्यक है। इससे वजन कम होता है और इम्यूनिटी बढ़ता है। योग करें निरोग रहें। योग दिवस पर आइए मिलकर कर लें योग’ कल को चुस्त बनाइए, काया रखे निरोग रहे! इस अवसर पर पूजा गिरी ने सभी को योग दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। 
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में सुनीता गुप्ता, अमिता सिंह, उषा गुप्ता, प्रियंका प्रकाश, सारिका सिन्हा, पूनम पांडे, रेनु, आरती मल्होत्रा, उर्मिला, तरीका, श्वेता गुप्ता, अल्पना जी ने योग किया। साथ ही लोगों को  योग करने के लिए प्रोत्साहित किया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार