व्यापक स्तर पर पौधरोपण कर धरती मां का श्रृंगार कर रही सीआरपीएफ, कमांडेंट के नेतृत्व में चल रहा अभियान

प्रकृति की सृजनशीलता को सहेजना हम सभी का कर्तव्य-एनपी सिंह


पौधरोपण के साथ नशामुक्ति को लेकर भी युवाओं को जागरूक कर रही सीआरपीएफ


सीआरपीएफ व सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। एक तरफ प्रकृति का बिगड़ता संतुलन तो दूसरी वैश्विक महामारी कोविड-19 के नकारात्मकता के बीच पहड़िया स्थित 95वीं सीआरपीएफ कमाडेंट एनपी सिंह (PMG) द्वारा एक सकारात्मक पहल की गई है। प्रकृति को सहजने व उसके श्रृंगार के लिए सीआरपीएफ ने व्यापक स्तर पर पौधरोपण करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत शुक्रवार को कमाडेंट एनपी सिंह (PMG) के नेतृत्व में सीआरपीएफ व सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में साकेत नगर कालोनी के पार्क नंबर 1 में 301 पौधों का रोपण हुआ। इस मौके पर सीआरपीएफ ने कॉलोनी को सेनेटाइज करने के साथ ही लोगों को नशा मुक्ति को लेकर जागरूक भी किया।



मुख्यअतिथि कमाडेंट एनपी सिंह (PMG) ने कहा कि वर्तमान में जिस तरह की परिस्थितियां बनीं हुई है, वह कहीं ना कहीं प्रकृति के लगातार दोहन व मनुष्य की स्वार्थपरकता का परिणाम है। लगातार बढ़ते कंक्रीट के जंगलों के साथ ही प्रदूषित होती नदियां, घटते पेड़-पौधों के कारण प्रकृति की सृजनात्मकता हमसे दूर होती चली गई, जिसके परिणामस्वरूप महामारी, आपदा, सूखा-बाढ़ जैसी आपदाएं आन पड़ी है। प्रकृति की सृजनशीलता को बनाये रखने के लिए हमें उनका महत्व समझना होगा और जिस तरह एक मां अपने बच्चे का ख्याल रखती है, उसकी प्रकार हम लोगों को अपनी धरती मां का श्रृंगार व्यापक पैमाने पेड़-पौधे लगाकर होना चाहिए। 



नशामुक्ति को लेकर उन्होंने कहा कि युवा भारत के हाथों मे ही आधुनिक व विकसित भारत की कमान हैं, ऐसे में अपने बहुमूल्य जीवन को नशे में ढ़केल कर हम इसे बेकार नहीं कर सकते। नशे के कारण हम सामाजिक, आर्थिक, पारिवारिक के साथ-साथ शारीरिक नुकसान भी उठाते है। इसलिए नशे से जितना दूर रहा जाये उतना ही अच्छा। 



कार्यक्रम में अशोक, पारिजात, गुड़हल, गंधराज, अर्जुन, नीम इत्यादि खूबसूरत पौधों का रोपण हुआ। सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने पेड़-पौधों के संरक्षण के साथ ही नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीआरपीएफ के उप कमांडेंट महेंद्र कुमार मिश्रा एवं निरीक्षक रामचंद्र यादव एवं उप निरीक्षक श्याम कृष्ण गिरी सहित अन्य सीआरपीएफ जवान व सभासद कमल पटेल (पार्षद), समाज सेवी सुधीर सिंह, अभिषेक जालान (व्यवसायी), आलोक गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, दिनेश पटेल, विकास कुमार, बनारसी कुमार, जितेंद्र पटेल, राजू कनौजिया, रितेश कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार