व्यापारियों से धन उगाही करने वाले दरोगा व दो सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। एक तरफ कोरोना महामारी ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। वहीं दूसरी फ्रंट योध्दाओं द्वारा इस मोर्चे पर किये गये कार्यों की जमकर सराहना भी की जा रही है। लेकिन कुछ लोगों के कारण फ्रंटलाइन योध्दाओं की छवि धूमिल हो रही है। इसी कड़ी में यूपी के उन्नाव जिले में व्यापारियों से धन वसूली करने वाले एसओ व दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। 
चार दिन पूर्व शनिवार को अचलगंज के कोरारीखुर्द गांव की साप्ताहिक बाजार में मास्क न लगाने पर नौ मछली व्यापारियों को पुलिस थाने ले आई थी। जहां रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने की धमकी देकर पुलिस ने इन व्यापारियों से 2-2 हजार रुपये की उगाही की और रात में सभी को छोड़ दिया। व्यापारियों की आपबीती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अचलगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई के डर से सभी के रुपये वापस करा अपने पक्ष में बयान देने का दबाव बनाया।
एएसपी विनोद कुमार पांडेय ने अचलगंज एसओ अजय कुमार त्रिपाठी व दो सिपाहियों में अविनाश ओझा व हरिशंकर प्रजापति को निलंबित कर दिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार