विहिसे का ऐलान, चाइनीज़ प्रोडक्ट के बहिष्कार के बाद अब मेन्यू से गायब होगा चाइनीज़ शब्द!



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। विश्व हिंदू सेना ने चाइना के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। उसी क्रम में विश्व हिंदू सेना ने एक और वार चाइना के ऊपर किया है। विहिसे अध्यक्ष अरुण पाठक ने बताया कि आज वाराणसी के कई इलाकों में होटलों व रेस्तरां में एक पर्ची बांटी गई है जिसमे मेन्यू में चाइनीज़ शब्द पर आपत्ति जताई गई है और लिखा गया है कि भारत देश मे होटल व रेस्तरां संचालकों से अपील है कि वो अपने खाने के मेन्यू से चाइनीज़ शब्द हटवा दें। देश के दुश्मन चीन की ओर से मानवता को शर्मसार करने वाली हरकतों का दिन पर दिन बढ़ना अशोभनीय व बर्दाश्त के बाहर हैं। ऐसे में चीन देश के हर एक कदम का विरोध करना ही देश के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 
आपको बता दें कि गैर राजनीतिक संगठन विश्व हिंदू सेना ने चाइना के खिलाफ जंग में पहले तो चाइनीज़ सामानों का बहिष्कार किया फिर होटलों व रेस्टुरेंट्स से ड्रैगन वाले चाइनीज़ लोगो हटवाए। इसके बाद इसी क्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि देने का हवाला करते हुए अब होटल व रेस्टुरेंट के मेनू से चाइनीज़ शब्द हटाने की अपील की गई है। अब देखना ये होगा कि विश्व हिंदू सेना के इस कदम का होटल व्यवसाइयों पर कितना असर पड़ता है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार