वायरल वीडियो में शराब और सुंदरी के साथ अय्याशी करते नजर आये भाजपा आईटी सेल प्रभारी, सारे संस्कार फेल
भाजपा नेता का वीडियो वायरल होने से पार्टियों में जंग
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। संस्कार की बात अपने कार्यकर्ताओं को सिखाने वाली राजनैतिक दल भाजपा के आईटी सेल के जिला प्रभारी का वायरल फोटो इन दिनों चर्चा का विषय बना है। चुनाव में मिली सफलता के बाद नगर विधायक एवं जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में जून 2019 सम्मानित किया गया था।
वायरल फोटो में आईटी सेल के जिला प्रभारी प्रसन्ना साहू सामने सजे सुरा (शराब) और सुन्दरी में लिप्त है। जनाब से जब उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो प्रश्नों का उत्तर देने के बजाय बाद में फोन करने की बात कह कर निकल गये। वायरल फोटो करीब तीन वर्ष पुराना नैनीताल का बताया जा रहा है। इसके बाद ही उनकी भाजपा में प्रवेश हुआ। अपनी किसी काबिलियत के बल पर वह आईटी सेल के जिला प्रभारी बनने के साथ ही भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य भी छलांग लगाकर बन गये।
भाजपा के एक पदाधिकारी ने उन्हें पद से सोमवार को ही हटा देने की जानकारी दी। कहा कि भाजपा में व्यक्ति नहीं संगठन बड़ा होता है। वही भारतीय जनता पार्टी के नेता की फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है। फोटो और वीडियो भले ही 3 साल पुराना है लेकिन वर्तमान समय में यह पोस्ट बहुत तेजी से शेयर हो रहा है। वही अन्य पार्टी के नेताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कुछ भी कर सकते कर सकते हैं। मोदी है तो मुमकिन है।
विधायक और जिलाध्यक्ष के हाथों सम्मानित होते आई टी प्रभारी प्रसन्ना साहू