वाराणसी ब्लड प्वाइंट के सदस्यों ने किया 32 यूनिट रक्तदान, विशेष सूत्रवाक्य के साथ कर रहे समाजसेवा
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रविवार को वाराणसी ब्लड प्वाइंट सामाजिक संस्था के सदस्यों द्वारा होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में 32 यूनिट रक्तदान किया गया। ‘रक्त की कमी से किसी की मौत न’ के सूत्रवाक्य को अपना कर कार्य करने वाली संस्था के सदस्यों ने इस मौके पर रक्तदान के फायदों को भी बताया। शिविर में 33 रक्तदाताओं में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
संस्था के डायरेक्टर और ब्लड बैंक इंचार्ज ने इस शिविर को काफी सफल बताते हुए कहा कि अगर आज देश कोरोना जैसी महामारी से न जूझता तो ये 33 की संख्या काफी अधिक होता। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कमजोरी आना और अन्य तरह के भ्रामक प्रचारों के कारण लोगों में जागरूकता कम है। जबकि रक्तदान से हमारे शरीर में रक्त का संचार काफी अच्छी तरह से होता है और हमारा रक्त रिसायकल भी हो जाता है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्व ज्योति जनसंचार केंद्र एवम् प्रेरणा कला मंच के निदेशक फादर आनंद ने भी रक्तदान किया। मौके पर संस्था के सदस्य अबू हासिम, अतुल जय, साकेत चौबे, अनिल बिंद, मोहित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।