ट्रैक्टर-ट्रक में जोरदार टक्कर, एक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
चौबेपुर के पंडापुर गांव के समीप हाईवे पर घटी घटना
ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले दो लोग गंभीर रूप से घायल
जनसंदेश न्यूज़
चौबेपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उगापुर के पंडापुर गांव के पास (एनएच-29) पर शुक्रवार को दोपहर में ट्रैक्टर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
बताया जाता है कि टैªक्टर पर ईंट लादकर चालक वाराणसी की तरफ जा रहा था। जब वह पंडापुर गांव के समीप पहुंचा, तभी वाराणसी से गाजीपुर जा रहे ट्रक (यूपी 65 टीडी 2217) से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। घटना में ट्रैक्टर चालक श्याम कुमार गौड़ (26) की मौके पर मौत हो गयी। वह पंडापुर गांव का रहने वाला था। ट्रैक्टर पर उसके साथ जा रहे दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल श्रमिक ईंट-भट्ठे पर काम करते हैं। घायलों को शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदाऊ यादव खुद अपनी कार से ट्रामा सेंटर ले गये।
मृतक श्याम गौड़ तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी एक वर्ष पहले रामगढ़ थाना बलुआ, चंदौली के निहोर गौड़ की लड़की रंजना से हुआ था। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति के मौत की खबर पाते ही रंजना बेसुध हो गयी। परिजनों में कोहराम मच गया।