.....तो क्या जिला जेल से चल रहा है रंगदारी का खेल? 50 लाख रंगदारी में सुजीत ‘बेलवा’ फिर नामजद 


बेलवा को दस लाख दे चुका है जमीन कारोबारी, आठ जून को मिली फिर धमकी


 
रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। हिस्ट्रीशीटर सुजीत सिंह बेलवा के खिलाफ 50 लाख की रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने के मामले में जमीन कारोबारी ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसके पूर्व इसी मामले में बेलवा के खिलाफ शिवपुर थाने में 306, 504, 506 और 507 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। शिवपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। बेलवा अभी जिला जेल में निरूद्ध है। मुकदमा दर्ज होने के बाद कैंट थाना पुलिस जांच में जुट गई है। 
अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि एक फिर जमीन कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी और जान मारने की धमकी सुजीत सिंह बेलवा और उसके आदमियों ने देनी शुरू कर दी। जमीन कारोबारी की माने तो उसने अपने भाई के खाते से बेलवा के बैंक अकाउंट में आरटीजीएस के माध्यम 10 लाख तीन किस्तों में दे चुका है। 
प्रशांत कुमार सिंह का आरोप है कि  उसे जेल के अंदर से वाट्सएप कॉल कर धमकी दी गई वहीं आधा दर्जन की संख्या में लोग उसकी हत्या के लिए रेकी कर रहे हैं। इसी  आठ जून को मुकदमे की पैरवी कर वापस लौटते वक्त उसे कचहरी स्थित एसबीआई बैंक के पास तीन लोगों ने घेर लिया। धमकी दी कि बेलवा की जमानत में लाखों खर्च होंगे और इस पैसे का भुगतान तुम करोगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो परिवार समेत मौत के घाट उतार दिये जाओगे। तीनों गमछे से अपना चेहरा ढके थे और धमकी देने के बाद निकल गए। धमकी से भयभीत कारोबारी ने उसके खिलाफ कैंट थाना पुलिस में 386 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा