तिलक समारोह में काम करने गई महिला सिलेंडर में आग लगने से झुलसी, मौत 



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। बारा थाना क्षेत्र के लोहिया गांव में गुरुवार सुबह तिलक समारोह में अचानक गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से एक महिला की झुलसने से मौत हो गई। हादसे के दौरान अन्य तीन लोग भी झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गुड़िया तालाब निवासी सुनीता गोस्वामी (60) पत्नी स्वर्गीय दीनानाथ गोस्वामी हलवाई के साथ काम करके जीवन यापन करती थी। वह हलवाई प्रदीप केसरवानी के साथ एक तिलक समारोह में खाना बनाने के लिए बारा थाना के लोहिया गांव गई थी। जहां गुरुवार की सुबह खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से सुनीता समेत अन्य तीन लोग झुलस गए। हादसे के समय मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। लेकिन आग से सुनीता गोस्वामी गम्भीर रूप से झुलस गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य लोग झुलस गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग से झुलसे लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतिका सुनीता गोस्वामी के शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार