थाने में कांस्टेबल ने मुजरिम से करवाई मालिश, वायरल हुआ वीडियो तो हैरत में पड़ी पुलिस



जनसंदेश न्यूज़
हनुमानगंज/प्रयागराज। यूपी पुलिस अपराध और अपराधियों कि नकेल कसने में काफी कारगर साबित हुई है। लेकिन कुछ पुलिस के नुमाइंदे न सिर्फ यूपी पुलिस की बल्की योगी सरकार की छवि को भी धूमिल करने का काम कर रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण सामने आया है। थाना सरायइनायत के एक कांस्टेबल जिनकी तैनाती बीट पर है, लेकिन मुंसी के तौर पर कार्यालय का काम देखते हैं। उक्त कांस्टेबल द्वारा गत दिनों रात की आन ड्युटी में एक बैठाए गए मुजरिम से मालिश करवाते विडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरा थाना हैरत में पड़ गया।
सूत्रों कि माने तो कुछ दिन पहले उक्त कांस्टेबल के कारनामों का एक और वीडियो वायरल हुआ था। यही नहीं गत दिनों रात में इनका विवाद थाने के एक सिपाही से हो गया। जिसपर इन्होंने अपशब्द भी बोले थे। जिसपर सिपाही ने इनके ऊपर रायफल भी तान लिया था। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि पुलिस विभाग एक अनुशासित विभाग माना जाता है। बावजूद उसके आज तक उक्त कांस्टेबल के विरुद्ध कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गयी। या फिर किसी ने ऊपर तक शिकायत नहीं की। इनके लापरवाही की लगातार हो रही अनदेखी के कारण उक्त कांस्टेबल पूरी तरह से निरंकुश होता जा रहा है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार