टेम्पो से पत्नी को लेकर जा रहे चालक को बदमाशों ने घेरा, पत्नी ने मचाया शोर तो भागे बदमाश
बदमाशों ने किया टेम्पो लूटने का प्रयास
जनसंदेश न्यूज़
मझौवां/ बलिया। एनएच-31 पर स्थित दयाछपरा ढ़ाला से लगभग तीन सौ मीटर पूरब पुरानी चिमनी के समीप गुरुवार की देर रात कुछ बदमाशों ने एक टेम्पो को लूटने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के सजगता से लूटेरों को भागना पड़ा। सूचना पर पहुंचे बैरिया कोतवाल संजय त्रिपाठी ने ग्रामीणों की निशानदेही पर देर रात तक अपराधियों की तलाश की, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगे।
जानकारी के अनुसार इब्राहिमाबाद निवासी बसन्त राम पुत्र लल्लन राम अपनी ससुराल दया छपरा से पत्नी कंचन देवी को गुरुवार की देर रात्रि निजी टेम्पो से लेकर जा रहा था। अभी वह टेम्पो लेकर एनएच-31 चिमनी के पास पहुंचा था कि दो बाइक से चार की संख्या में बदमाश टेम्पो चला रहे बसंत के चेहरे पर पानी फेंका। इससे बसंत ने टेम्पो रोक दिया। इसके बाद बदमाश बसंत को मारने लगे। अचानक हुई घटना से भयभीत बसंत की पत्नी शोर मचाने लगी, जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को देख बदमाश भाग निकले। कोतवाल संजय त्रिपाठी ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है। वैसे, बसन्त की पत्नी कंचन ने अपराधियों की पहचान कर ली है। किसी भी अपराधी को बक्सा नही जाएगा।