तस्करों का पीछा कर रही पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल, तीन रेफर



जनसंदेश न्यूज़   
नौगढ़/चंदौली। स्थानीय पुलिस की एक जीप गश्त के दौरान भाग रहे गोवंश को पकड़ने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें पांच पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में सभी जवानों को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया। जहां गंभीर तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें चकिया चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ पशुतस्कर वाहन को कुछ दूरी आगे खड़ी कर जंगलों में फरार हो गये। पुलिस ने पिकअप गाड़ी से 06 राशि गोवंश को बरामद किया गया। 
सूचना के मुताबिक गुरूवार की अल सुबह थाना नौगढ़ की एक द्वितीय मोबाइल जीप गश्त पर निकली हुई थी। इसी बीच एक पिकअप काफी तेजी से ओवरटेक करते हुए आगे निकली। पुलिसकर्मियों ने देखा तो उस पिकअप पर क्रुरतापूर्वक गोवंश लादे गये थे। 



जिसपर पुलिस टीम उस वाहन का पीछा करने लगी। इसी बीच डुमरियां गांव के पास मोड़ पर बारिश होने के कारण पुलिस जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार प्रमोद यादव (25), रविन्द्र यादव (42), मनीष चौहान (22), मनीष कुमार साहनी (25), राकेश यादव (25) गम्भीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन में सभी पुलिसकर्मियों को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया। जहां प्रमोद, रविन्द्र और मनीष की हालत गंभीर देखते हुए जिला संयुक्त चिकिसालय चकिया रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के उपरांत सभी पुलिसकर्मियों को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं स्थानीय एएसपी नक्सल वीरेन्द्र यादव व सीओ चकिया जगतराम कन्नौजिया द्वारा चिकित्सालय पहुंच कर घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल लिया गया।    


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार