तहसीलदार के उत्पीड़न से नाराज व्यक्ति ने परिवार सहित आत्मदाह का किया ऐलान, पुलिस ने किया गिरफ्तार



जनसंदेश न्यूज 
कासिमाबाद/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के चरयां गांव निवासी राजेश कुमार सिहं को आत्मदाह की धमकी देने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। दरअसल, तहसीलदार के उत्पीड़न से क्षुब्ध  होकर 15 जून को आत्मदाह करने की धमकी को लेकर लिखित पत्र जिलाधिकारी दिए थे।  
थाना क्षेत्र चरयां गांव निवासी राजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पिछले दिनों अवगत कराया था कि तहसीलदार द्वारा उत्पीड़न किए जाने से क्षुब्ध होकर मैं अपने परिवार के साथ सोमवार को 11 बजे दिन में आत्मदाह करूंगा। इस सूचना के बाद थाना पुलिस ने रविवार की रात में इनको हिरासत में लेकर शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया


गौरतलब है कि, विगत दिनो राजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि 1968 से जमीन मेरे कब्जे में थी। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी तहसीलदार द्वारा हमें उस पर काबिज होने नहीं दे रहें है। तहसीलदार कासिमाबाद ने बताया कि वसीयत के आधार पर नामांतरण किया गया था। जिसे बाद में उच्च न्यायालय में योजित वाद को देखते हुए उसका क्रियान्वयन स्थगित कर दिया गया था। इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित का मुकदमा उच्च न्यायालय में लंबित है। किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा