स्वामी सम्पतकुमाराचार्य ने सशर्त मंदिर खोलने के फैसले पर सरकार को दिया धन्यवाद
विश्व हिन्दू सेना के पदाधिकारियों को दी बधाई
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। हिन्दूवादी संगठन विश्व हिन्दू सेना के आह्वान पर विश्वव्यापी लॉकडाउन के बीच मठ-मंदिरों को सशर्त खोलने के निर्णय की प्रशंसा करते हुए श्रीश्री 1008 जगद्गुरु रामानुजाचार्य वैष्णव पीठाधीश्वर स्वामी सम्पतकुमाराचार्य ने केंद्र व प्रदेश सरकार को धन्यवाद कहा है। स्वामी श्री ने कहा कि इस कोरोना महामारी में भगवान ही आखिरी सहारा बचे हैं। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर में दर्शन-पूजन शुरू करवाएं। उन्होंने कहा कि विज्ञान को भी भगवान की आवश्यकता पड़ती है। मठ-मंदिरों को ज्यादा दिनों तक बंद रखना धर्म, समाज और देश के लिए ठीक नहीं।
स्वामी श्री के वक्तव्य का समर्थन करते हुए विश्व हिन्दू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने कहा कि सरकार और प्रशासन को यह काम बहुत पहले ही कर देना चाहिए था। विज्ञान ड्यूटी पर भगवान छुट्टी पर... जैसी बात कहने वाले लोगों को उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा कि विज्ञान की ड्यूटी करने जो लोग जाते हैं वे भगवान का नाम लेकर ही अपने काम की शुरूआत करते हैं। अरुण पाठक ने कहा कि ‘विहिंसे’ के आह्वान पर सरकार ने जो निर्णय लिया है, यह कोरोना काल के लिए दवा का काम करेगी। आने वाले समय में यह महामारी खत्म हो जाएगी।