सुशांत सिंह सुसाइड: सलमान, एकता, करण जौहर सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सलखान खान, निर्माता निर्देशक करण जौहर, एकता कपूर सहित कुल आठ लोगों पर बिहार की एक अदालत में मुकदमा दर्ज कराया गया है। फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत के आत्महत्या किये जाने के बाद इन सभी के ऊपर फिल्म इंडस्ट्री में शोषण करने का आरोप लगाया है। 
वकील सुधीर ओझा ने बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर और सलमान खान सहित आठ लोगों के खिलाफ धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत मुजफ्फरपुर कोर्ट में मामला दर्ज किया है। वहीं पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत गंभीर अवसाद से गुजर रहे थे, लेकिन कई सितारों ने आरोप लगाया कि उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया था। 
आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगाया गया है। कई सितारों ने कहा सुशांत सिंह राजपूत इस चीज के शिकार थे। अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपना एक वीडियो जारी कर फिल्म इंडस्ट्री पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनके अलावा रणवीर शौरी, अभिनव सिहं कश्यप सहित अन्य सितारों ने भी भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार