सोनभद्र में हेड कांस्टेबल समेत चार मिले कोरोना संक्रमित, पुलिस चौकी सील


जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी एक पुलिसकर्मी समेत चार कोरोना पाजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी चौकी गुरमा में हेड कास्टेबल पद पर तैनात और वह कुछ दिन पहले ही जौनपुर से स्थानांतरण होकर आया है। इसके अलावा राबर्ट्सगंज के ब्रह्मनगर,मधुपुर व घोरावल ब्लाक के खरूआंव गांव में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले हैं। 
स्वास्थ्य विभाग की टीम हेड कांस्टेबल को एंबुलेंस से मधुपुर सीएचसी में बने कोविड हस्पिटल के आइसोलेशन में भर्ती करने के साथ ही पुलिस चौकी को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। हेड कांस्टेबल 14 जून को जौनपुर से स्थानांतरण होकर सोनभद्र आया था। पुलिस लाइन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 जून को सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा गया था। पुलिस चौकी परिसर को बांस-बल्ली लगाकर सील कर दिया गया है। इसके अलावा राबर्ट्सगंज के ब्रह्मनगर निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह कुछ दिन पहले गैर प्रांत से वापस घर लौटा था। सर्दी जुकाम व बुखार होने पर उसके स्वैब का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। 
रिपोर्ट पजिटिव आने के बाद ब्रह्मनगर की गली नंबर पांच को सील कर दिया गया है। इस व्यक्ति से मिलने वालों की पहचान कर उनके स्वैब का नमूना लिया जा रहा है। इसके अलावा सदर कोतवाली के मधुपुर व घोरावल कोतवाली के खरुआंव गांव में एक-एक कोरोना पजिटिव पाए गए हैं। इनके भी कुछ दिन पहले गैर प्रांत से आने की बात बताई जा रही है। मधुपुर में कोरोना पाजिटिवों की संख्या चार हो गई है जबकि जनपद में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 पहुंच गई है। रविवार को भी जनपद में चार लोग कोरोना पाजिटिव मिले थे। जिसमें एक एंबुलेंस चालक भी शामिल था। इसकी वजह से मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील किया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार