सोनांचल में स्वास्थ्य कर्मी समेत चार मिले कोरोना पॉजीटिव, सीएमओ कार्यालय सील 


कोरोना सक्रमितों की ट्रैवेल हिस्ट्री खगाल रहा स्वास्थ्य विभाग

जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। सोनाचंल में रविवार को स्वास्थ्य कर्मी समेत चार और कोरोना पॉजीटिव मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ विभाग संक्रमितों की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाल रहा है। स्वाथ्यकर्मी को छोड़कर अन्य तीनों जिले से कहीं बाहर नहीं गए। इन मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक कुल 38 मरीज मिल चुके हैं, जिसमे 28 ठीक हो चुके हैं।
सीएमओ डा. एसके उपाध्याय ने बताया कि रविवार को मिले चार मरीजों में एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है। वह कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने जाने वाली एम्बुलेंस का चालक है। एक सप्ताह पहले वो गया (बिहार) गया था। वहां से लौटने के बाद से ही उसकी तबीयत खराब थी। माना जा रहा है कि वो वहीं से संक्रमित हुआ है। घोरावल नगर पंचायत कर्मी की कांटैक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है। जो पति-पत्नी संक्रमित मिले हैं, उनकी राबर्ट्सगंज में दवा की दुकान है। 24 जून को इस दुकान का एक कर्मचारी पजीटिव मिला था। 
माना जा रहा है कि पति-पत्नी उसी से संक्रमित हुए हैं। उक्त चारों का सैम्पल 24 जून को भेजा गया था। पॉजीटिव मिले मरीजों में तीन की उम्र 26 से 32 साल है। घोरावल में जो संक्रमित मिला है उसकी उम्र 66 साल है वह नगर पंचायत में काम करता है। इस मरीज की कांट्रैक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है। बताया जाता है कि बचाऊ राम की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है इसके बाद भी कोरोना पॉजीटिव मिलने पर नगर पंचायत कर्मचारी और पास पड़ोस के लोग हैरान है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी चैतन्य तिवारी और कस्बा चौकी प्रभारी दुधनाथ द्विवेदी द्वारा प्रभावित वार्ड का निरीक्षण किया गया तथा दलित बस्ती तथा वार्ड सात की गली को सील कर दिया गया। उधर लोहरा गांव व पुरना जिम गांव के साथ ही सीएमओ कार्यालय को सील करते हुए सेनेटाइज किया जा रहा है।   


विण्ढमगंज थाने पर लगे शिविर में 56 का लिया गया सैंप



दुद्धी/सोनभद्र। विंढमगंज थाने पर रविवार को कोरोना वायरस के मद्देनजर जिस तरह से जिले में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं साथ कोरोना महामारी के बचाव हेतु लगे प्रशासन का भी कोरोना टेस्ट सैंपल लेना शुरू हो गया है। इसी क्रम में रविवार को विंढमगंज थाने पर तैनात समस्त पुलिस स्टाफ व पीएसी के जवानों का नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट मेडिकल टीम ने एक-एक करके 56 लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया। 
मेडिकल टीम के डा. विनय कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना के सैंपल लेने के दौरान कहा कि वर्तमान समय में अपने जिले में भी कोरोना पाजीटिव के केस बढ़ते जा रहे हैं, साथ ही साथ इस महामारी को रोकने में लगे सुरक्षाकर्मी, मेडिकल टीम व पत्रकार बंधु का भी कोरोना वायरस का सैंपल लेकर भेजा जा रहा है, ताकि इस महामारी का बढ़ते हुए चौन को रोकने में सफलता मिल सके। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह अपने समस्त प्रशासनिक कर्मचारियों का क्रमवार चेकअप कराया। इस दौरान टेस्ट टीम में शिवम सिंह, मनोज कुमार, राम कैलाश, विशाल कुमार मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार