सितंबर में बनारस आएंगे पीएम मोदी, करेंगे ‘रुद्राक्ष’ का उद्घाटन

 कमिश्नर और डीएम ने निमार्णाधीन कन्वेंशन सेंटर का किया स्थलीय मौका-मुआयना


- रात-दिन एक कर प्रत्येक दशा में 20 अगस्त तक परियोजना पूर्ण करने के दिए निर्देश


- श्रमिकों की कमी के तर्क पर हुए खफा, मजदूर बढ़ाकर रात में भी कार्य कराने पर जोर


- कार्यस्थल पर रात्रि में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सभी सुरक्षा मानक अपनाने को कहा


- जिलाधिकारी ने बोले : दो दिन के भीतर बनवा लें प्रतिदिन के कार्यों का ‘टाइम टेबल’



सुराेेेेेजीत चैटर्जी


जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सितंबर माह में सिगरा में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ का उद्घाटन करेंगे। साथ ही कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी उन्हीं के हाथों होने की उम्मीद है। सो, रुद्राक्ष प्रोजेक्ट को हर हाल में 20 अगस्त तक पूर्ण कर लेना होगा। इसके लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर रात में भी कार्य करना है। प्रोजेक्ट में किसी भी स्तर पर समस्या आने पर उसके समाधान के लिए तत्काल उसकी जानकारी देनी है। परियोजना की दी गयी टाइम लाइन में प्रत्येक दिन कराए जाने वाले कार्यों का ‘टाइम टेबल’ दो दिन के भीतर निर्धारित करना है। जिससे पता चल सके कि हर रोज क्या-क्या कार्य हुए और प्रोजेक्ट की प्रगति क्या है।


कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सोमवार को डीएम कौशल राज शर्मा के साथ निर्णाणाधीन ‘रुद्राक्ष’ का मौका-मुआयना किया। 186 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस कन्वेंशन सेंटर की प्रगति के बारे में जानकारी ली। वहीं, अवशेष निर्माण कार्य युद्धस्तर पर अभियान चलाकर प्रत्येक दशा में 15 से 20 अगस्त तक पूर्ण कराने की टाइम लाइन दी। इस मौके पर ठेकेदार ने मजदूरों की पर्याप्त उलब्धता न होने का रोना रोया।


इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अब कार्य को समय से पूर्ण कराने में कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। इसे तय वक्त में पूरा कराने के लिए परियोजना में प्रतिदिन कराए जाने वाले कार्य की सूची तैयार करें और उसी के मुताबिक प्रगति सुनिश्चित कराई जाए। श्री अग्रवाल ने सीपीडब्ल्यूडी के अफसरों समेत अन्य अधिकारियों को यहां के कार्यों की प्रगति की रोजाना समीक्षा करने के निर्देश दिये।


उन्होंने कार्यदायी संस्था के अभियंता को हिदायत दी कि प्रोजेक्ट अब किसी भी स्तर पर सुस्ती बर्दाश्त नहीं होगी। यह परियोजना हर हाल में निर्धारित अवधि में पूर्ण कराएं। कमिश्नर और डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र के विकास एवं निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की थी। उस दौरान पीएम ने जापान के सहयोग से निमार्णाधीन रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के प्रगति की समीक्षा भी की। साथ ही कन्वेंशन सेंटर के आॅडिटोरियम, मीटिंग हॉल, बेसमेंट, पोर्टिको सहित लाइटिंग एवं साउंड सिस्टम को 15 से 20 अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये थे।


निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने तय समय में कार्य को पूरा कराने के लिए रात में भी शिफ्ट चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रमिकों की अतिरिक्त व्यवस्था के अलावा मौके पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा मानक अपनाने पर जोर दिया। ताकि निर्धारित अवधि में यह कार्य पूर्ण हो सके। वहीं, जिलाधिकारी श्री शर्मा ने कन्वेंशन सेंटर पूर्ण करने के लिए मौके पर प्रतिदिन कराए जाने वाले कार्य के अनुसार श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर मटेरियल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा।


उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कार्यदायी संस्था के अफसर को निर्देश दिया कि कार्य के दौरान कोई भी समस्या हो तो उस बारे में तुरंत जानकारी दें। जिससे समस्या का समाधान प्राथमिकता पर निस्तारित किया जा सके। हालांकि कमिश्नर-डीएम ने आगामी सितंबर माह में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन और उनकी ओर से कन्वेशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ के उद्घाटन के बारे में चर्चा नहीं की।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार