शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में गिरफ्तार के एल पटेल की ‘डायरी’ खोलेगी कई शिक्षकों का राज, एसटीएफ के रडार पर हैं.....



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में सोरांव थाना अंतर्गत फर्जीवाड़े के सरगना डॉ के एल पटेल के पास से पुलिस को एक महत्वपूर्ण डायरी हाथ लगी है, जो कहा जा रहा है कि शिक्षक फर्जीवाड़े के दौरान इस डायरी में कई शिक्षकों व अभ्यर्थियों के नाम दर्ज हो सकते हैं। डॉ के एल पटेल के खिलाफ 5 जून को सोरांव थाने में प्रतापगढ़ के राहुल सिंह की तहरीर पड़ी थी। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केएल पटेल को गिरफ्तार किया गया था। 
बताते चले कि शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में पहले ही दो अभ्यर्थियों को जेल भेजा जा चुका है तथा बाकी एसटीएफ के रडार पर मौजूद हैं। वही स्कूल के प्रबंधक चंद्रमा यादव मोस्ट वांटेड है, साथ ही भदोही के मायापति दुबे और कई अन्य की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में प्रतापगढ़ जिले के दुर्गेश कुमार व संदीप पटेल भी शामिल हैं, ऐसा पुलिस का मानना है।
डॉ केएल पटेल की गिरफ्तारी के पश्चात पटेल के स्कूल से तकरीबन 10 से 15 लाख रुपए तथा अन्य के पास से 7 लाख रुपए और लैपटॉप की बरामदगी की गई। वही बरामदगी के दौरान स्कूल से एक डायरी की बरामदगी हुई है। उसी डायरी में दर्ज नामों के आधार पर पुलिस ने अभ्यर्थी धर्मेंद्र पटेल व विनोद पटेल को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। लोगों के बीच में यह चर्चा का विषय बना हुआ था कि दोनों अभ्यर्थियों ने लाखों रुपए दिए थे। वही के एल पटेल के साथ ही भदोही जिले के कोइरौना थाना अंतर्गत बीरापुर निवासी रूद्रपति दुबे तथा मांधाता प्रतापगढ़ के धर्मेंद्र सरोज नवाबगंज के रंजीत सरोज जॉर्ज टाउन के संतोष कुमार और राजापुर निवासी ललित त्रिपाठी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में पांच और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 
शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में 11 लोग जेल जा चुके हैं तथा कई अन्य लोगों से पुलिस के द्वारा पूछताछ जारी है। वही भदोही जिले के रूद्रपति के भाई मायापति का नाम प्रकाश में आया और अभी तक वह पुलिस के पकड़ से बाहर हैं तथा मायापति के बारे में बताया जा रहा है कि वह गिरोह सरगना डॉ केएल पटेल का खास आदमी है। एसटीएफ का कहना है कि सरगना में शामिल कुछ महत्वपूर्ण लोगों की तलाश है, जो जल्द से जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार