शव यात्रा के दौरान युवक को दौड़ाकर मारी गोली, मौत, सरेराह हुई घटना से मची सनसनी


गोलीकांड में एक युवक गंभीर

जनसंदेश न्यूज़
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महाबीर घाट पर शव यात्रा में शामिल एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टकरसन गांव से किसी की शव यात्रा गुरुवार को महाबीर घाट पर गई थी। इसमें गांव के मिन्दू सिंह (36) व शम्भू नारायण वर्मा (48) भी शामिल थे। वहां, किसी बात को लेकर एक पक्ष के लोगों ने इन्हें दौड़ाकर गोली मार दी। इससे मिन्दू सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि घायल शम्भू नारायण वर्मा घायल हो गये। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इस घटना को तीन वर्ष पहले टकरसन पेट्रोल पम्प के पास हुई मंटू यादव की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि उसमें मुख्य आरोपित मंटू सिंह ही थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार