शौचालय घोटाले में सचिव व प्रधान पर होगा मुकदमा, 11.50 लाख की होगी रिकवरी, डीएम के आदेश से हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। म्योरपुर विकास खंड के जरहा ग्राम पंचायत में चार वर्ष पूर्व हुए शौचालय घोटाले में तत्कालीन सचिव व प्रधान के खिलाफ रिकवरी व एफआईआर का आदेश दिया गया है। डीएम ने यह कार्रवाई जांच रिपोर्ट मिलने के बाद की है। 
बताते चले कि 27 मजरे वाले जरहा ग्राम पंचायत में शौचालय घोटाले की बात सामने आई थी। प्रस्तावित 667 शौचालय में 547 लाभार्थियों का ही शौचालय बनवाया गया। शेष 122 शौचालय नहीं बनवाए गए। श्किायत मिलने पर घोटाले की जांच डीएम ने डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी से कराया। जांच में 122 शौचालय का निर्माण नहीं मिला। रविवार को डीडीओ ने जांच रिपोर्ट डीएम को प्रस्तुत किया इसके जिलाध्किारी एस राज लिंगम ने तत्कालीन सचिव शैलेन्द्र सिंह प्रधान श्री राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गवन की गई 11 लाख 53 हजार रुपए रिकवरी कराने का आदेश जारी कर दिया।  


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार